सांप पकड़ने के चक्कर में युवक पहुँच गया अस्पताल…सांप के काटने से युवक की स्थिति गंभीर…सांप को बोतल में भरकर पहुंचा अस्पताल..
चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में एक सनकी युवक के द्वारा सांप को पकड़ना महंगा पड़ गया है। प्रेम नाम का युवक जब सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा था तो सांप ने उसे डंस लिया। जिससे उसकी की स्थिति खराब हो गई।बावजूद इसके प्रेम ने हिम्मत नहीं हारी और सांप को पकड़कर बोतल में बंद कर दिया और इलाज के लिए परिजनों के साथ चतरा सदर अस्पताल पहुंच गया। जहां उसे भर्ती किया गया है।सर्प दंश में घायल प्रेम गंझू ने बताया कि वह सब्जी बेचने के लिए चतरा गया था। घर वापस लौटने के दौरान तेतरिया गांव के पास टमाटर की खेत में उसे एक सांप दिखाई दिया। जिसे पकड़ने के लिए वह चल पड़ा।प्रेम ने बताया कि सांप पकड़ने के दौरान उसकी उंगली सांप में टच हुआ, जिसके बाद सांप ने पलटकर उंगली पर ही डंस लिया है।जिसके बाद वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा है।सदर अस्पताल में प्रेम की स्थिति गंभीर बनी हुई है।उसका इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि उसकी स्थिति गंभीर है, लेकिन इलाज जारी है।डॉक्टर ने कहा कि अभी कुछ कहना सही नहीं होगा, ठीक होने में 24 घंटे का समय लगेगा, उसके बाद ही कुछ बता पाएंगे। युवक इलाज के लिए जब सदर अस्पताल आ रहा था तो उसने सांप को एक बोतल में बंद कर अपने साथ में लाया था।