अनियंत्रित होकर ट्रक पुल के नीचे गिरा,एक ग्रामीण की मौत,चालक घायल,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम…

जामताड़ा।झारखण्ड में जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करमाटांड़-करमदाहा सड़क पर रविवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां घने कोहरे के कारण कोलकाता से पटना जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर लोहारंगी पुल के नीचे गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक और एक ग्रामीण घायल हो गया। आनन फानन में दोनों को सीएचसी नारायणपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को इलाज के लिए एसएनएमसीच धनबाद रेफर कर दिया।लेकिन आनलोहारंगी गांव निवासी शिवलाल मरांडी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।वहीं ट्रक चालक (बिहार के जमुई जिला के अररिया गांव निवासी) जीतेंद्र यादव को एसएनएमसीच धनबाद में भर्ती कराया गया।जहां इलाज चल रहा है।वहीं हादसे के बाद आक्रोशितों ग्रामीणों ने करमाटांड़-करमदाहा मुख्य सड़क को जाम कर दी।हालांकि पुलिस के मौके पर पहुँचने के बाद लोगों को समझाया।उसके बाद जाम हटा दिया।

इस दुर्घटना में घायल ट्रक चालक ने बताया कि कोलकाता से शैंपू की पेटी लोड कर पटना जा रहे थे।इसी क्रम में रास्ते में घने कोहरा के कारण कुछ दिख नहीं रहा थामलोहारंग-मुर्गाबनी के बीच स्थित पुलिया के समीप तीखा मोड़ भी था।ऐसे में ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुल से नीचे गिर गया।इस हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया।वहीं पुल के नीचे मुंह धो रहे शिवलाल मरांडी भी ट्रक की चपेट में आ गये। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां चिकित्सक घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया।शिवलाल मरांडी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।वहीं जीतेंद्र यादव को एसएनएमसीच धनबाद में भर्ती कराया गया।


ट्रक पुल के नीचे गिरने के बाद ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

error: Content is protected !!