युवक के द्वारा छेड़खानी और सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर परेशान करने की वजह से छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई…
–लोअर बाजार थाना में युवती ने दर्ज कराई युवक ते विरुद्ध प्राथमिकी, बताया फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर करता है परेशान, कहता है तुम्हे बर्बाद करके ही छोड़ूंगा
राँची।मिल्लत कॉलोनी पत्थलकुदवा की रहने वाली एक 21 साल की युवती ने हिंदपीढ़ी के रहने वाले रफीक आलम नाम के युवक की छेड़खानी और उसकी हरकतों से परेशान होकर अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़ दी है। इस मामले में युवती ने रफीक आलम के विरुद्ध 17 फरवरी को लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में युवती ने बताया कि रफीक आलम उसे ब्लैकमेल कर रहा है। 13 फरवरी को रफीक ने युवती के साथ छेड़खानी की और उसे बर्बाद करने की धमकी दी। जाते जाते युवती को वह धमकी देकर गया कि वह उसे छोड़ेगा नहीं। रफीक की वजह से पीडि़ता की पढ़ाई तक छूट गई गई है। युवती ने पुलिस को बताया है कि उसकी वजह से उसका फ्यूचर बर्बाद हो रहा है। इधर लोअर बाजार थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
युवती के परिजनों को भेजता है फोटो व करता है उनके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग
पुलिस को युवती ने बताया है कि रफीक को उसने कई बार समझाया कि उसे परेशान नहीं करे। इसके बाद भी वह उसे व उसकी फैमिली को जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती की अभी शादी नहीं हुई है। रफीक उसे हमेशा कहता कि कि उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। वह उसकी अक्सर अलग अलग आईडी से सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर देता है और कहता है कि तुमको जीने नहीं देगे। उसकी हरकतों से युवती के घर वाले काफी परेशान है। क्योंकि वह युवती की फोटो उसके परिजनों व उसके दोस्तो को अपलोड करते रहता है। पीडि़ता के परिजनों के साथ वह अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। रफीक आलम काफी नशा करता है। पीडि़ता के घर वाले उसकी शादी करना चाहते है। लेकिन रफीक उसे हर समय धमकी देता है कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा।