कार में 4 पशुओं को ठूंसकर ले जा रहा था तस्कर,ठोकर पर कार की डिक्की खुलते ही कार छोड़कर फरार हो गया,पशु लदा कार जब्त

 

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजाटोली सेन्य छावनी के समीप से पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे चार गोवंशीय पशु लदा कार जब्त किया है।वहीं कार सवार सभी तस्कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कुटियातू की तरफ से आ रही सेंट्रो कार (जेएच 06डी2121) का छावनी के समीप सड़क पर बने ब्रेकर में डिक्की खुल गया एवं एक मवेशी सड़क पर गिर गया।पीछे से आ रहे लोगों ने आवाज लगाई तो दो युवक कार से उतरकर आगे चल रहे बाइक में बैठकर फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त किया। कार में तीन गोवंशीय पशु लदे थे।जिसके पैर और मुंह बंधें थे एवं कार में ठूंसकर रखा गया था।मामले में पुलिस अवर निरीक्षक अभय कुमार के बयान पशु क्रुरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!