पलामू:सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने लगायी फांसी, हत्या के मामले में काट रहा था सजा….जांच में जुटी है पुलिस..
पलामू।झारखण्ड के केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में हत्या के मामले में बंद 34 वर्षीय शब्बीर अंसारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सात बजे केंद्रीय कारा के अंदर स्थित बाथरूम में वह शौच करने के लिए गया था। उसी वक्त बाथरूम के अंदर फांसी लगा ली।शौचालय के अंदर लोहे का बीम लगा हुआ है, जिससे उन्होंने घटना को अंजाम दिया।जिससे उसकी मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार इस बात की जानकारी जब जेल के अंदर में कार्यरत गार्ड को हुई।तब वे बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और कैदी को फांसी के फंदे से उतारकर एमएमसीएच भेजवाया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जेल प्रंबधन ने उसके परिवार को इसकी सूचना दे दी है। मृत कैदी के पोस्टमार्टम के लिए मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में डॉक्टरों की टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराया जायेगा।इस संबंध में जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में बंद कैदी शब्बीर अंसारी ने मंगलवार सुबह फांसी लगाने का प्रयास किया।फांसी के फंदे से उतारकर उसे अस्पताल भेजा गया।जहां उसने दम तोड़ दिया।