हत्याकांड का खुलासा:पैसों के बंटवारे में हुए विवाद के बाद दोस्तों ने ही किया था मर्डर, स्कूल में मिली थी लाश

 

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में उलीडीह थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल परिसर में गुरुवार की रात हुई सौरभ शर्मा नामक युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पैसों के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में सौरभ के ही दो साथियों ने उसकी हत्या कर दी थी।पुलिस ने इस मामले में विक्की सिंह और सूरज बंदरा को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि तीनों ने मिलकर एक आपराधिक घटना को अंजाम दिया था। इससे मिली बड़ी रकम के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था।

घटना वाले दिन आरोपियों ने सौरभ के साथ स्कूल परिसर में शराब पी। इसी दौरान विवाद बढ़ा और दोनों आरोपियों ने बियर की बोतल तोड़ कर सौरभ का गला रेत दिया। घटना के बाद दोनों फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

error: Content is protected !!