पिकअप की टक्कर से पत्नी के सामने पति की मौत, शादी के लिए खरीदारी करने आए थे…
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में पंचफेरी के पास एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान पलामू के आबुन, पांकी निवासी रविंद्र भुईयां के रूप में हुई है।रविंद्र अपनी पत्नी प्रतिमा देवी के साथ मनिका बाजार में शादी के लिए कपड़े और सामान खरीदने आए थे। खरीदारी के बाद जब दोनों सड़क किनारे सवारी गाड़ी की प्रतीक्षा कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने रविंद्र को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप पलट गया।स्थानीय लोगों की मदद से घायल रविंद्र को एंबुलेंस से लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पत्नी प्रतिमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि यह हादसा अचानक हुआ और उनके पति की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन को जब्त कर थाना परिसर में रख लिया है और मामले की जांच कर रही है