Ranchi:बेड़ो में चुनावी ड्यूटी पर तैनात जवान की देर शाम तबीयत बिगड़ी,रिम्स रेफर

राँची।जिले के बेड़ो प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय खत्रीखटंगा के बूथ संख्या 246 और 247 पर चुनावी ड्यूटी पर तैनात 40 वर्षीय आरक्षी सागर सिंह सरदार की तबीयत बिगड़ने से बेहोश होकर गिर गया। घटना मंगलवार की देर शाम सात बजे की है। उन्हें अन्य पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ सुमन ने उनका प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रताप मिंज, बीडीओ राहुल उरांव, थाना प्रभारी नकुल साह सीएचसी बेड़ो पहुंचे। आरक्षी के सहयोगी पुलिसकर्मी ने बताया कि वह यूको 15 जैप पांच देवघर का जवान है।

error: Content is protected !!