नशाखुरानी गिरोह ने बस में नशीला पदार्थ खिलाकर एक यात्री के बैग से उड़ाए लाखों रुपये, पटना से राँची आ रहा था धनबाद का स्क्रैप कारोबारी….
राँची।बस में यात्रा करने के दौरान धनबाद के एक कारोबारी नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गए। पटना से राँची आने के दौरान बस यात्री को गिरोह ने अपना शिकार बनाया और उनके बैग में रखे लाखों रुपये और कीमती सामान ले उड़े।पटना से राँची आने वाली चंद्रलोक बस में रिंकू सोनी नाम का एक यात्री बेहोशी के हालत में पुलिस को मिला है।होश में आने के बाद रिंकू सोनी ने पुलिस बताया कि वे पटना से राँची के लिए पौने तीन लाख रुपये लेकर निकले थे।पास में बैठे यात्री ने रात के समय उन्हें कुछ खाने को दिया था, जिसके बाद वह अचेत हो गए।बस में जब उन्हें होश आया तो उन्होंने देखा कि उनके बैग में रखे पैसे, उनकी सोने की चेन और पर्स सब कुछ गायब था।
नशाखुरानी गिरोह का शिकार रिंकू सोनी स्क्रैप का व्यापार करते हैं।अपने काम के सिलसिले में ही वे धनबाद से पटना गए हुए थे।रिंकू को पटना से धनबाद ही जाना था, लेकिन पटना बस स्टैंड पर ही नशाखुरानी गिरोह के अपराधियों ने उन्हें झांसे में लेकर राँची जाने वाली बस में बिठा दिया।फिर उन्हें लूट कर आरोपी फरार हो गए।
दरअसल जो जानकारी अब तक मिली है उसके अनुसार दो लोग रिंकू के साथ बस पर सवार हुए थे। वे दोनों हजारीबाग में ही उतर गए, जबकि रिंकू राँची पहुंच गए। जब काफी देर तक वे नहीं उठे तो बस के कर्मियों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।जिसके बाद बस कर्मियों की मदद से रिंकू को राँची के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
रिंकू सोनी के राँची में रहने वाले एक परिजन को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। रिंकू सोनी के स्वस्थ होने के बाद राँची पुलिस की टीम उनसे पूछताछ करेगी। जिसके बाद अपराधियों की धर-पकड़ के लिए प्रयास किए जाएंगे।