पलामू:महाकुंभ से लौट रहे स्कॉर्पियो दुर्घनाग्रस्त… एक श्रद्धालु की मौत, पांच की हालत गंभीर,सभी राँची का है…

 

पलामू।झारखण्ड पलामू जिले में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई।इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। जबकि पांच की हालत गंभीर है। सभी घायलों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।मृतक श्रद्धालु शशांक शेखर राँची का रहने वाला है।बता दें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पलामू, गढ़वा, सोनभद्र होते हुए महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं और वापस लौट रहे हैं इसी क्रम में रविवार को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के तालापारा में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस सड़क हादसे में श्रद्धालु शशांक शेखर की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।वहीं, गंभीर रूप से घायल सभी श्रद्धालुओं को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।

चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो कार छोटी पुलिया से टकरा गई।इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए।सभी घायल राँची के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी पलामू पहुँच गए हैं।मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!