Ranchi:चुटिया में पूजन सामग्री खरीद रही महिला से चेन छीन अपराधी फरार,दो दिन बाद थाना में मामला दर्ज कराई..

 

राँची।बाइक सवार अपराधियों ने चुटिया कृष्णापुरी की रहने वाली संध्या सिन्हा के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना 25 अगस्त की है। संध्या रानी ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। संध्या रानी ने पुलिस को बताया कि वह 25 अगस्त को जनमाष्टमी पूजा के लिए सामान खरीदने के लिए आयी थी। चुटिया राम मंदिर के पास वह रात आठ बजे पूजन सामग्री खरीद रही थी, उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे। उनके गले से सोने की चेन छीना और फरार हो गए। इसके बाद वह केस दर्ज कराया। मामले की जानकारी  पुलिस को आज मिलने के बाद चुटिया पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगाल रही है।

 

error: Content is protected !!