Ranchi:ज्वेलरी दुकान में लूटपाट में विफल होने पर अपराधी ने जेवर कारोबारी को मारी गोली..जांच में जुटी है पुलिस..

राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर में नवासोसो छाता टोंगरी के पास शुक्रवार दोपहर एक बजे अपराधियों ने आभूषण कारोबारी वसंत वर्मन को गोली मार दी। कंधे में गोली लगने से घायल वर्मन को तुरंत पिस्का मोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बताई गई है। आकाश ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट में विफल होने पर दोनों अपराधी बाइक से नवासोसो के रास्ते भाग फरार हो गए। वसंत पंडरा ओपी क्षेत्र के देवी मंडप रोड में ओझा मार्केट मार्ग के रहने वाले हैं।

बताया गया कि गोलीबारी के समय वसंत अपनी दुकान के काउंटर पर बैठे हुए थे। इसी बीच दोनों अपराधियों में से एक अपराधी दुकान में घुसा और वर्मन पर पिस्तौल तान दी। इस बीच अपराधी ने जेवर वाली तिजोरी को खोलने की धमकी दी। वसंत इसका विरोध करते हुए अपराधी से उलझ गए। दोनों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान अपराधी ने पिस्तौल से गोली चला दी। गोली कारोबारी के कंधे में जा धंसी और वह काउंटर पर ही गिर गए।सोना लूट में विफल होने पर अपराधी बाहर निकले और बाइक पर बाहर खड़े साथी के साथ नवासोसो की ओर भाग निकला।

इधर घटना का पता चलने पर रातू थाना पुलिस ने चटकपुर से नवासोसो, पंचशीलनगर और कांके डैम की ओर जाने वाले मार्ग पर काफी दूर तक अपराधियों की खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सभी मार्गों में लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों का पुलिस पता लगाने में जुटी है।

error: Content is protected !!