कार रुकवाया फिर गला रेतकर कर दी हत्या…पत्नी को बेहोश कर 50 किलोमीटर दूर छोड़कर अपराधी फरार..जांच में जुटी पुलिस

खूंटी।झारखण्ड के खूंटी जिले के कर्रा में कार रोककर अपराधियों ने राँची के एक युवक की बेहरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी और युवक की पत्नी को बेहोश कर ओरमांझी में छोड़कर फरार हो गये।मृतक की पहचान संदीप टोप्पो (32) के रूप में हुई है जो राँची के रातू थाना क्षेत्र के सुंडिल गांव का रहने वाला था। इस हत्याकांड की जांच कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि मसमानो पुल के समीप एक युवक का शव पड़ा है और घटनास्थल पर कार खड़ी है। सूचना पर कर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर थाने ले गई।प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मृत युवक की पहचान की तो पाया कि कार में एक युवती भी थी।युवक के मोबाइल के आधार पर उसकी पत्नी को ट्रेस किया गया तो उसकी पत्नी ओरमांझी में मिली। इसके बाद पुकिस ने उसकी पत्नी को बुलाया और पूरे मामले की जानाकरी दी।

संदीप की पत्नी ने पुलिस को बताया कि दोनों पति-पत्नी अपने मायके गुमला जिले के कामडारा स्थित कोनबीर के पिपरा टोली से अपने ससुराल राँची लौट रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने मसमानो पुल के पास कार रुकवायी और पीने के लिए पानी मांगा।इस दौरान एक अपराधी ने कार में बैठी खुशबू कुमारी को कुछ सूंघा दिया जिससे वो बेहोश हो गई। खुशबू कुमारी ने खुद को ओरमांझी में पाया उसके बाद उसने अपने परिजनों को जानाकरी दी।

हत्या के मामले की जांच कर्रा थाना की पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर रही है।सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही हत्याकांड में शामिल अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

error: Content is protected !!