Ranchi:कोडरमा से छात्रों को लेकर हुंडरू फॉल जा रही बस पलटी, 2 दर्जन बच्चे घायल…

 

राँची।जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र इलाके में एक शैक्षणिक भ्रमण पर निकली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए हैं।बताया जाता है कि कोडरमा के राइजिंग पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं कोडरमा से राँची साइंस सिटी और हुंडरू जलप्रपात के भ्रमण पर आए थे,लेकिन सफर के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई।दुर्घटना सिकिदिरी थाना क्षेत्र में स्थित एक तीखे मोड़ पर हुई।

बस पलटने की सूचना मिलते ही हुंडरु जलप्रताप पर तैनात झारखण्ड पर्यटन सुरक्षा समिति के राजकिशोर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस प्रबंधन को इसकी सूचना दी।स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया है।राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि कुछ बच्चों के सिर भी फट गये हैं। कुछ के पैर भी टूट गये हैं

जानकारी के अनुसार, हुंडरू फॉल से तीन किलोमीटर पहले बस असंतुलित हो गई और सड़क पर पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई,और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया।स्थानीय पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को मेदांता अस्पताल भेजा।बस के शीशे टूट गए थे और बच्चे सहमे हुए थे। स्कूल की शिक्षिकाएं और आसपास के लोग घायल बच्चों को संभालने में जुट गए।घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया।हादसे के बाद छात्र सहमें हुए थे।दूसरी वाहन से सभी को राँची लाया गया है।

error: Content is protected !!