खूंटी के एक व्यक्ति का शव नामकुम थाना क्षेत्र में पेड़ से लटकता बरामद

 

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत हाहाप पंचायत के हेसापीढी केदटांड नदी के समीप से पुलिस ने पेड़ से लटकता अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव बरामद किया है। युवक कि पहचान खूंटी जिला के मारंगहादा जोजोहातू निवासी उचाब सिंह मुंडा 38 के रूप में हुई।सूचना पर थाना पहुंची मृतक की बेटी ने बताया कि उनके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।उनका इलाज चल रहा था। वह 24 अप्रैल की शाम घर से भाग गया था। परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की परंतु जानकारी नहीं मिली।परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताते हुए यूडी केस दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!