Ranchi:बंदर का रेस्क्यू करने पहुँची पुलिस और वन विभाग टीम पर फेंका मिर्ची पाउडर,दो पुलिसकर्मी घायल,गेट में आरोपी ने बिजली का करंट भी लगा दिया था…आरोपी बंदर लेकर फरार

राँची।राजधानी राँची के जगन्नाथपुर थाना पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंक कर हमला करने का मामला सामने आया है।दरअसल,घर में बंदर रखने की शिकायत के बाद बंदर का रेस्क्यू करने गई वन विभाग की टीम और जगन्नाथपुर पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंका गया।मिर्ची पाउडर फेंक आरोपी देवाशीष पाल बंदर को लेकर फरार हो गया।मिर्ची पाउडर के हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।बंदर का रेस्क्यू वन विभाग की टीम और पुलिस न कर पाए, इसे लेकर आरोपी ने गेट में करंट लगाया गया और दो कुत्ता छोड़ दिया था।इस दौरान कई पुलिसकर्मी को भी करंट का झटका लगा। फिलाहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।बता दें कि,देवाशीष पाल बंदर को घर में रखे जाने की सूचना पर वन विभाग द्वारा नोटिस दिया गया था।नोटिस के बाद भी आरोपी बंदर को वन विभाग टीम के हवाले नहीं कर रहा था।कई दिनों से वन विभाग की टीम सूचना देकर बंदर हवाले करने कहा जा रहा था।फिर वन विभाग की टीम एक दिन बंदर का रेस्क्यू के लिए पहुंची थी।लेकिन इस दरम्यान भी फॉरेस्ट विभाग को बैरंग लौटना पड़ा था।जिसके बाद पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम बंदर का रेस्क्यू को लेकर आरोपी के आवास पहुंची थी।इस दरम्यान पुलिस और फॉरेस्ट विभाग की टीम पर मिर्ची पाउडर से हमला कर आरोपी फरार हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

error: Content is protected !!