राजधानी राँची में चोरों का आतंक…5 दिन में 7 फ्लैट में चोरी की घटना, चोर सीसीटीवी में भी हुए कैद लेकिन सुराग एक में भी नहीं…

 

राँची।राजधानी राँची में चोरों का आतंक जारी है।हर दिन शहर के किसी भी इलाके में बन्द घर/फ्लैटों में ताला तोड़कर घटना को अंजाम दे रहा है।ताजा मामला बरियातू इलाके के चिरौंदी स्थित दो अपार्टमेंट में दो फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया है। दोनों फ्लैट में करीब 38 लाख रुपए मूल्य के जेवरात व नगदी की चोरी की गई है। चोरी की घटना 15/16 फरवरी की रात 1.15 से 3.30 बजे के बीच हुई। जिन फ्लैट में चोरी हुई है उनमें करतार हाइट स्थित फ्लैट नंबर 203 जो विवेक प्रसाद का है और सुखमनी अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 101 जिसमें बीरेंद्र कुमार रहते है। दोनों का फ्लैट बंद था और दोनों राँची से बाहर बै। विवेक प्रसाद पटना गए हुए है। उनके परिवार में देहांत हो गया था। जिसके बाद वे कई दिनों से फ्लैट में ताला बंद कर पटना में है। वहीं बीरेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ कुंभ गए हुए है। दोनों परिवार को पड़ोसियों ने ही बताया कि उनके घर में चोरी की घटना हुई है। जिस तरह से चोरी हुई है उसके अनुसार विवेक प्रसाद ने बताया कि उनके घर से अनुमान है कि 3 से 4 लाख के जेवरात व कैश चोर ले गए है। वही बीरेंद्र कुमार के अनुसार उनके घर में करीब 32 से 35 लाख के जेवरात व नगदी की चोरी हुई है। हालांकि पूरा आकलन दोनों परिवारों के आने के बाद ही हो पाएगा कि चोरी कितने की हुई है। राँची में पिछले पांच दिनों से लगातार चोरी की घटना हो रही है। चोरों ने इन पांच दिनों में सात घरों को निशाना बनाया। सदर थाना क्षेत्र में तीन फ्लैट में और खेलगांव थाना क्षेत्र में तीन फ्लैट में चोरी हो चुकी है।

चोर हुए सीसीटीवी में कैद, चेहरे को ढक रखा था कपड़े से

दोनों अपार्टमेंट में चोर एक टूटी हुई दीवार की ओर से घुसे। कुछ माह पहले उक्त दीवार टूट गई थी। जिसे बनाने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। सीसीटीवी के अनुसार उसी ओर से रात 1.15 बजे पांच चोर मुंह में कपड़ा ढक कर घुसे। करीब पौने दो घंटे तक दोनों फ्लैट में चोरी की। फिर उसी टूटी हुई दीवार की ओर से सभी भाग निकले। सभी चोर सीसीटीवी में कैद तो हो गए है लेकिन किसी भी चोर के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी है। इससे पहले भी खेलगांव में भी जिन तीन फ्लैट में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था उसमें भी पांच चोर ही शामिल थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि एक ही गिरोह सभी अपार्टमेंट में घुस घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है।

error: Content is protected !!