स्कूल बस के धक्के से शिक्षिका की कार तलाब में डूबी, बाल-बाल बचीं शिक्षिका…

 

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिला के हंसडीहा स्थित हाई स्कूल के पास बुधवार को स्कूल बस के टक्कर से कार चला रही शिक्षिका बाल बाल बच गई।स्कूल बस की टक्कर से कार तालाब में जा गिरी। इस घटना में अच्छी बात ये रही कि कार में सवार हाई स्कूल की टीचर बाल-बाल बच गई।वहीं, स्कूल बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।इस घटना में शिक्षिका को मामूली चोटें आयी है। समय पर लोग घटना स्थल पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गये और शिक्षिका को बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार हंसडीहा हाई स्कूल में पदस्थापित शिक्षिका अंजना कुमारी स्कूल में छुट्टी होने के बाद खुद कार चला कर अपने घर जा रही थी। जैसे ही उनकी कार सड़क पर चढ़कर आगे की ओर बढ़ी ही थी कि उसी समय संत फ्रांसिस मिशन की ओर से आ रही एक स्कूल बस ने कार के पीछे में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क के नीचे पास के तालाब में चली गई। तलाब में पानी रहने के वजह से कार पानी में समाते चली गई। इसी बीच टक्कर की आवाज सुनकर हाई स्कूल के शिक्षक व स्थानीय लोगों की मदद से पानी में डूबे कार से शिक्षिका को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

वहीं घटना की सूचना पर अवर निरीक्षक एलबी पासवान पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर हाइड्रा मंगाकर पानी मे डूबे कार को तलाब से बाहर निकलवाकर कार व स्कूल बस को अपने कब्जे में ले ली।

घटना के बाद स्कूल बस के चालक बस को घटना स्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गया। वहीं स्कूल बस सरैयाहाट इंटरनेशनल प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है।