राँची:अलकायदा के संदिग्ध आतंकी शाहबाज गिरफ्तार…

राँची।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखण्ड एटीएस की टीम ने अलकायदा के एक संदिग्ध आतंकी शाहबाज अंसारी को राँची के चान्हो इलाके से गिरफ्तार किया है।शाहबाज अंसारी दिल्ली स्पेशल सेल के कांड संख्या 301/24 का अभियुक्त है।झारखण्ड एटीएस के एसपी ऋषभ कुमार झा ने शाहबाज अंसारी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

भारत में खिलाफत घोषित करने और गंभीर आतंकी साजिश रचने को लेकर दिल्ली पुलिस ने भारत सरकार की केंद्रीय एजेंसियों और अलग अलग राज्यों की पुलिस की मदद से पिछले साल झारखण्ड, दिल्ली और राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की थी। झारखण्ड पुलिस के एटीएस ने अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जबकि राजस्थान में ट्रेनिंग ले रहे छह संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया था, जिसमें अधिकांश झारखण्ड के रहने वाले हैं।

मामले में शाहबाज अंसारी फरार चल रहा था।इसी बीच झारखण्ड एटीएस और दिल्ली की स्पेशल सेल को यह सूचना मिली कि शाहबाज अंसारी अपने गांव चितरी आया हुआ है, जो राँची लोहरदगा के बॉर्डर पर स्थित है। जानकारी मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष गिरफ्तार संदिग्धों में राँची के एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ इश्तियाक अहमद को मास्टरमाइंड के तौर पर चिन्हित किया गया था। उस दौरान दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। जांच में आए तथ्यों के आधार पर 23 अगस्त 2024 को एटीएस के साथ संयुक्त टीम ने दबिश दी, सबसे पहले हजारीबाग से एटीएस की टीम ने फैजान अहमद को गिरफ्तार किया, उसके बाद दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर राँची के बरियातू जोड़ा तालाब के अल हसन रेसीडेंसी में एटीएस की टीम ने दबिश दी। वहां से एटीएस की टीम ने इश्तियाक को गिरफ्तार किया था।

साल 2024 के अगस्त महीने में एटीएस की टीम ने लोहरदगा में कुडू के हेंजला कौवाखाप गांव में छापेमारी की थी।एटीएस की टीम यहां अलताफ उर्फ इल्ताफ की तलाश में पहुंची थी, लेकिन वह घर में नहीं मिला।छापेमारी के क्रम में उसके घर से दो हथियार और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस दौरान शाहबाज के घर पर भी छापेमारी की गई थी लेकिन वह फरार मिला था।

अब तक इनकी हुई है गिरफ्तारी

-डॉ इश्तियाक अहमद, अल हसन रेसीडेंसी, बरियातू जोड़ा तालाब
-फैजान अहमद, लोहसिंघना, हजारीबाग
-मो मोदब्बीर, बलसोकरा, चान्हो, राँची
-मो रिजवान, चान्हो
-मुफ्ती रहमतुल्लाह मजहिरी, चटवल, चान्हो
-मतिउर रहमान, पिपराटोली, चान्हो
-इलताफ अंसारी, कुडू, हेंजला कौवाखाप, लोहरदगा
-एनामुल अंसारी, पकोरियो, चान्हों, राँची
-शाहबाज, पकोरियो, चान्हों, राँची