तस्कर 32 बच्चों को झारखण्ड से चेन्नई ले जा रहा था…आसनसोल रेलवे स्टेशन से सभी बच्चों का रेस्क्यू,9 मानव तस्कर गिरफ्तार…
राँची/आसनसोल।झारखण्ड से चेन्नई में चूड़ी फैक्टरी में काम करने जा रहे 32 बच्चे का रेस्क्यू किया गया।सभी बच्चे नाबालिग है। इसको लेकर बुधवार को जानकारी देते हुए चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन,राँची के सचिव बैद्यनाथ कुमार ने बताया कि 32 बच्चे का रेस्क्यू आसनसोल रेलवे स्टेशन पर किया गया है। वहीं 9 मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।सभी नाबालिग झारखण्ड के देवघर जिले के अलग अलग जगहों के रहने वाले हैं।सभी बच्चों को तस्कर झारखण्ड से चेन्नई में लेकर जा रहा था।इसी दौरान चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन राँची और जस्ट राइट्स आश्रय एनजीओ जसीडीह की सूचना पर कार्रवाई की गई है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।इधर चाइल्ड राईट्स फाउंडेशन राँची के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता बैद्यनाथ कुमार की शिकायत पर आसनसोल जीआरपी में मामला दर्ज किया गया है।
बता दें झारखण्ड में कुछ ऐसे हॉटस्पॉट जिले हैं,जहां हर साल मानव तस्करी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इन जिलों में साहिबगंज, राँची, खूंटी, चाईबासा ,गुमला और सिमडेगा शामिल हैं यहां से सबसे अधिक युवतियां व महिलाओं की तस्करी होती हैं।मानव तस्करी की शिकार लड़कियों को दिल्ली, नोएडा, मुंबई, पुणे जैसे महानगरों में तस्करी करके उन्हें बेच दिया जाता है। जहां इन लड़कियों को महानगरों में किसी घरों में नौकरानी या यौन संबंधी अपराधों में शामिल करा दिया जाता है।