कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी के खिलाफ सीता सोरेन की बेटी ने ST-SC थाने में दर्ज कराई FIR, BJP उम्मीदवार को कहा था रिजेक्टेड माल…

जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार इरफान अंसारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 24 अक्टूबर को इरफान ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जामताड़ा से भाजपा के उम्मीदवार सीता सोरेन को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। इरफान ने सीता को रिजेक्टेड माल कहा था। अब इस मामले में सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने जामताड़ा के ST-SC थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।जयश्री ने अपनी शिकायत में लिखा है- ‘मेरी माँ सीता सोरेन जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं। उनकी प्रतिद्वंदिता वर्तमान विधायक इरफान अंसारी है। मैं और मेरा परिवार अनुसूचित जनजाति के संथाल जाति से हैं,जबकि इरफान अंसारी मुसलमान हैं। वह दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं।उन्होंने मीडिया से बातचीत करते समय मेरी माँ के लिए ‘रिजेक्ट माल’ जैसे अभद्र शब्द का प्रयोग कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया था। इस तरह का बयान अनुसूचित जनजाति की महिला की छवि धूमिल करने और सामाजिक रूप से अपमानित करने के उद्देश्य से दिया गया है। इसके लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।’

error: Content is protected !!