सिमडेगा:उत्पाद विभाग ने जब्त किए एक ट्रक अवैध अंग्रेजी शराब,दो लोग हिरासत में…जांच जारी है

 

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले में उत्पाद विभाग पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर शहर के झूलन सिंह चौक के पास से एक ट्रक शराब जब्त किया।बताया गया कि गोवा से एक ट्रक में एक हजार पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब लोड कर महाराष्ट्र निवासी बाबू राव और नीलेश गायकवाड़ नामक व्यक्ति सिमडेगा के रास्ते नेपाल जा जा रहे थे। इसकी सूचना सिमडेगा उत्पाद विभाग को मिली।

सूचना के आलोक में उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार और इंस्पेक्टर राजीव नयन की अगुवाई में झूलन सिंह चौक के पास से नेपाल जा रही ट्रक (एमएच 14 के ए 7786) को रोक कर जांच की गई। इस ट्रक में एक हजार पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब मिली। एक्साइज विभाग ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक लेकर जा रहे बाबू राव और नीलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही शराब लेकर जा रहे लोगों ने एक परमिट भी दिखाई, उसकी भी जांच की जा रही है।एक्साइज सुप्रिटेंडेंट ने बताया कि दिखाए गए परमिट से अधिक शराब का परिवहन किया जा रहा है। इसके अलावा परमिट में जिस शराब का जिक्र है उसके विपरीत दूसरी शराब ट्रक में लोड है। जिसको लेकर उसे विधिवत जप्त की गई । उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई छानबीन के आधार पर की जाएगी फिलहाल ट्रक को जप्त करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब को भी पुलिस कब्जे में रखी है ।
रिपोर्ट:विकास साहू,सिमडेगा

error: Content is protected !!