सिमडेगा:एसपी अचानक दलबल के साथ जेल में छापेमारी करने पहुँचे…ढेड़ घंटे तक चली छापेमारी….नहीं मिला कोई आपत्तिजनक समान
सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जेल में रविवार को दिन के 12 बजे डीसी अजय कुमार के आदेश पर एसपी सौरभ कुमार और एसडीओ प्रभात ज्ञानी के नेतृत्व में छापेमारी की गई है। छापेमारी दल मे डीएसपी रणवीर कुमार, एसडीपीओ बैजू उरांव के साथ साथ इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर के साथ साथ दर्जनों जवान शामिल थे।पुलिस ने सभी वार्ड, अस्पताल, महिला वार्ड की गहनता से तलाशी ली गयी मगर कुछ हाथ नहीं लगा है।
सूत्रों के अनुसार,गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश रॉय उर्फ मोनू के सेल में कोने कोने की एसपी ने अपने सामने करीब एक तक तलाशी कराई गई लेकिन किसी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक समान हाथ नहीं लगा है।
वहीं मंडल कारा सिमडेगा मे औचक छापामारी से जेल हड़कम्प मच गया। इस छापामारी में एसपी सिमडेगा के साथ एसडीओ,एसडीपीओ, डीएसपी,इंस्पेक्टर साथ दो दर्जन से अधिक एसआई तथा एएसआई शामिल थे।मंडल कारा सिमडेगा से कोई भी आपत्ति जनक वस्तु जप्त नहीं की गई है। छापामारी लगभग डेढ़ घंटे तक चली।