देवघर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत पर बवाल, वार्डन पर गंभीर आरोप…

देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले के देवीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा की मौत के बाद वार्डन के खिलाफ छात्राओं और अभिभावकों ने बुधवार को मोर्चा खोल दिया।मृतका के परिजनों के साथ विद्यालय की छात्राओं ने वार्डन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।परिजनों का कहना है कि बेटी की बीमार होने की खबर पर वे विद्यालय पहुंचे थे।आरोप है कि वार्डन द्वारा पहले तो छात्रा से मिलने नहीं दिया गया।बाद में जब छात्रा की हालत गंभीर हो गयी तो परिजनों को उसे घर ले जाने का आदेश दिया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा।

छात्रा सातवीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों द्वारा न्याय की गुहार लगायी गयी। घटना की सूचना पर जब जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार विद्यालय पहुंचे तो बच्चियों ने कई बड़े खुलासे किए।बच्चियों ने बताया कि वार्डन द्वारा छात्राओं से खाना बनाने से लेकर टॉयलेट तक साफ कराया जाता है।पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक जांच जारी है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम में बच्ची की तबीयत खराब हुई थी। फिर रात में वह हल्का फुल्का खाना खाकर सो गयी। सुबह भी तबीयत खराब होने लगी, तो छात्रा को अभिभावक के साथ इलाज के लिए भेज दिया, लेकिन जब छात्रा को लेकर वे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुरोध पर मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की जा रही है।अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विद्यालय से तत्काल वार्डन पिंकी कुमारी समेत सभी कर्मियों को हटाया जा रहा है।जांच कमेटी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई संभव है।

error: Content is protected !!