तालाब में डूबी बच्ची को दिन भर पानी में खोजती रही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम,नहीं मिली बच्ची…

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र की सिरका पंचायत के महेशपुर स्कूल के पास स्थित तालाब में सोमवार को आठ वर्षीय बच्ची सुप्रिया नहीं मिली। सोमवार को दिन के 11 बजे एसडीआरएफ की टीम महेशपुर पहुंची। इसके बाद शव को खोजने का प्रयास किया गया, परंतु सफलता नहीं मिली। इसके बाद शाम लगभग चार बजे एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पहुंची। करीब 20 से 25 लोगों का दल बच्ची को खोजने का प्रयास किया, परंतु सफलता हाथ नहीं लगी। अंधेरा होने के कारण अब मंगलवार को पुनः एनडीआरएफ की टीम बच्ची को खोजने का प्रयास करेगी। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक सह भाजपा प्रत्याशी रामकुमार पाहन, प्रमुख दीपा उरांव, सिरका मुखिया रोशन मुंडा, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मुंडा, कामेश्वर महतो और दुर्गा महतो दिन भर घटनास्थल पर डटे रहे।

बता दें रविवार की दोपहर सुरेंद्र महतो की बेटी सुप्रिया कुमारी अपनी सहेलियों के साथ तालाब में नहाने गई थी,नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में डूब गई थी।स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन की परन्तु नहीं मिला।उसके बाद पुलिस को सूचना दी।

error: Content is protected !!