Ranchi:सड़क दुघर्टना में स्कूटी सवार युवक की मौत..
राँची।टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत महिलौंग में मंगलवार की रात हुए सड़क दुघर्टना में स्कूटी सवार संदीप भोक्ता उम्र 22 वर्ष की मौत हो गई।मृतक अनगड़ा थाना क्षेत्र के बाहैया हेसल निवासी विनोद भोक्ता का बेटा था। जानकारी के अनुसार घर लौटने के क्रम में महिंद्रा पिकअप (जेएच 01एफपी 1586) ने स्कूटी (जेएच 01एफवी 0835) सवार संदीप को टक्कर मार दी जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना ले आई।बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
स्थानीय लोगों की माने तो पुरुलिया रोड में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है।जिसके वजह से आए दिन सड़क दुघर्टना होती है।