राँची में साहिबगंज का मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय,79 मोबाइल के साथ दो नाबालिग सहित 7 चोर गिरफ्तार…
राँची।जिले के रातू थाना पुलिस को मोबाइल चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। रातू पुलिस ने चोरी किए गए विभिन्न कंपनियों के 79 मोबाइल के साथ दो नाबालिग समेत सात मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार चोरों में से दो नाबालिग को बाल सुधार गृह (डुमरदगा) एवं पांच को होटवार जेल भेज दिया है,जबकि एक चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। पकड़े गए सभी चोर साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 18 जून को राँची के रातू स्थित एतवार बाजार में ग्रामीणों ने एक नाबालिग को मोबाइल चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था और रातू पुलिस के हवाले कर दिया था।पुलिस ने बाल कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार के सहयोग से जब नाबालिग से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह मोबाइल चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है और इस गिरोह में कई लोग जुड़े हुए हैं।उसने सभी चोरों का ठिकाना रातू थाना क्षेत्र के कमड़े सूर्यनगर निवासी बिट्टू चौधरी के घर को बताया, जहां सभी किराए में रहते हैं।
इधर जब इसकी जानकारी एसएसपी को मिली तो उन्होंने चोरों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व एक टीम गठित कर देर रात छापामारी की, तो एक बैग में रखे 79 मोबाइल समेत छह चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए,जबकि एक चोर भाग निकला। पकड़े गए चोरों में साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लड्डू नोनिया (पिता स्व. रूपा नोनिया), जितेन्द्र नोनिया (पिता मोतीलाल नोनिया), पुसवा नोनिया (पिता मोतीलाल नोनिया), अर्जुन नोनिया (पिता चंदू नोनिया) एवं मिथुन दस (पिता दुलाल दास) शामिल हैं, जबकि रामू नोनिया (पिता स्व भुवनेश्वर नोनिया) फरार हो गया।पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि वे सभी मिलकर बाजार-हाट में एक चेन बनाते हैं और मोबाइल की पॉकेटमारी कर तुरंत उसको दूसरे साथी के हवाले कर देते हैं। जिससे पकड़े जाने पर भी उनके पास से मोबाइल नहीं मिलता। मोबाइल चोरों ने बताया कि अमूमन गिरोह में सभी अपने ही गांव परिवार के सदस्य होते हैं।
मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने टीम गठित की थी। उसमें डीएसपी और इंस्पेक्टर के अलावे पुअनि सतीश कुमार, पुअनि अनुरंजन कुमार, पुअनि अवधेश पाठक, हवलदार चंद्रिका यादव, आरक्षी मनोज चौबे एवं नकुल प्रसाद यादव शामिल थे।