साहिबगंज:फायर ब्रिगेड की गाड़ी गंगा में समाई, ड्राइवर लापता,मौके पर कई अधिकारी पहुँचे हैं,लापता चालक की खोजबीन जारी…

 

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले में शनिवार को सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गंगा में पानी भरने के लिए गई थी इसी दौरान गाड़ी डूब गई। गाड़ी का ड्राइवर लापता है।

यह घटना राजमहल अनुमंडल स्थित गंगा तट पर शनिवार सुबह करीब 7:45 बजे हुई। राधा नगर में तैनात दमकल वाहन में पानी की कमी हो जाने पर गाड़ी गंगा से पानी भरने के लिए तट पर आई थी।इसी दौरान अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार बैक करके गंगा तट पर पहुंचे थे।इसी क्रम में मिट्टी धंस गई और दमकल वाहन गंगा में समा गया। इस दौरान अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार बाहर नहीं निकल पाए।सूचना मिलते ही राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, सीओ यूसुफ शेख, अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला गंगा तट पर पहुंचे।

तत्काल गोताखोर को बुलाया गया। गोताखोर गंगा में उतरे और नदी में समाये दमकल वाहन के लापता चालक की खोजबीन में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक चालक अरुण कुमार का कुछ पता नहीं चल पाया है।वहीं खबर सुनकर आसपास के काफी संख्या में लोग जुट गए हैं।

error: Content is protected !!