राजधानी राँची में फिर दिनदहाड़े 13 लाख की लूट,एक युवक ने साहस दिखाते हुए किया विरोध तो अपराधियों ने मारी गोली….पांच दिन में दूसरी बड़ी लूट…
राँची।राजधानी राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र के ओटीसी ग्राउंड के समीप सोमवार की दोपहर करीब 12:45 बजे आशीर्वाद आटा (आईटीसी कंपनी का फ्रेंचाइजी) के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से बाइक पर आए तीन अपराधियों में से दो ने 13 लाख रुपये लूट लिए।रुपये लूट कर भागने के दौरान लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इससे एक गोली लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार के पेट में लगी है।उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी स्थिति खतरे में है।वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्कामोड़ की ओर फरार हो गए।पुलिस जांच में जुटी है।
सिटी एसपी का बयान,जिससे लूट हुई कर्मचारी का बयान,घायल और लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद…देंखे विडीयो
बता दें राजधानी राँची में दिनदहाड़े सबसे व्यस्त रोड में बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।मौके पर एसएसपी चंदन सिन्हा,सिटी एसपी राजकुमार मेहता, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार,कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो, पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। सूचना मिलते ही आशीर्वाद आटा (आईटीसी कंपनी का फ्रेंचाइजी) के मालिक नीरज कुमार गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे।उन्होंने भी पुलिस को जानकारी दी।
आशीर्वाद आटा के मालिक नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार और रविवार को छोड़कर हर दिन कभी पांच, तो कभी दस, तो कभी 25 लाख रुपए जमा कराने के लिए मैनेजर आते हैं।उसी क्रम में आज सोमवार को 13 लाख रुपए जमा कराने के लिए मैनेजर एक कार से आए थे। इसी दौरान लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंडरा बाजार समिति के पास ही आशीर्वाद आटा का गोदाम है।
इधर एसएसपी,सिटी एसपी और कोतवाली डीएसपी ने घटना स्थल से लेकर जिस ऑफिस से पैसा लेकर कर्मचारी चला था वहाँ तक बारीकी से जांच पड़ताल की है।वहीं कई लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली।
बता दें जिस जगह घटना हुई है।घटना स्थल से मात्र ढेड़ सौ मीटर की दूरी पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह राँची के सांसद संजय सेठ का आवास है।घटना स्थल के पास ट्रैफिक पुलिस भी तैनात है।वहां हमेशा लोगों की भीड़ रहती है।सामने एक कार शोरूम है।यानी उस जगह अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर राँची पुलिस को चुनौती दी है।
इधर पुलिस को आशंका है कि बीते 26 दिसम्बर रातू थाना क्षेत्र में पेट्रोल कर्मी से करीब 14 लाख रुपये जिन अपराधियों ने लुटा था वहीं हो सकता है।पुलिस को आशंका इसलिय है कि दोनों घटना को एक ही तरीके और उसी समय पर दिया है। पेट्रोल पंप कर्मी से भी इसी तरह गाड़ी से उतरते ही दोपहर साढ़े बारह बजे रुपये लूट लिया था।आज भी उसी तरह घटना को अंजाम दिया है।फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
इधर राँची पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक-30.12.2024 को समय करीब 12:45 बजे दोपहर में पण्डरा ओ०पी० अन्तर्गत ओ०टी०सी० ग्राउन्ड के पास स्थित आई०सी०आई०सी०आई० बैंक के सामने व्यवसायी नीरज गुप्ता, पता-इन्द्रपुरी, थाना-सुखदेवनगर के कर्मचारी सुमित गुप्ता नामक व्यक्ति से 03 अपराधकर्मी के द्वारा बल पूर्वक 13,00,000/- रूपया की छिनतई की घटना से अंजाम दिया गया है। छिनतई की घटना घटित होने के क्रम में पास में खड़ा एक व्यक्ति के द्वारा घटना का विरोध करने पर उक्त अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का प्रयोग करते हुए 01 गोली मारी गई, जिसमें वह घायल हो गया।घायल व्यक्ति वर्तमान में ईलाजरत है, जो खतरे से बाहर है। उक्त घटित घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा कांड का त्वरित उद्भेदन करने, घटना में शामिल अपराधियों की गिफ्तारी हेतू SIT का गठन किया गया है।वहीं घटनास्थल क्षेत्र में तैनात गश्ती दल के पदाधिकारी/ कर्मियों को निलंबित किया गया है।
पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि अनुसंधान के क्रम में एक अज्ञात अपराधी का फोटो सी० सी० टी० वी० में पाया गया है । आम जनों से अपील किया जाता है कि समाज हित में संबंधित अपराधी का सूचना देकर प्रशासन को सूचित करें ।
सूचना देने वाले को 20000 रूपया का उचित ईनाम दिया जायेगा।
नोट :-सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
इस न० पर सूचना दें ।
1.एस० एस० पी० राँची मो० – 9431706136
2. एस० पी० सिटी, राँची मो० – 9431706137
3. डी० एस० पी० कोतवाली, राँची मो० – 9431770077
4.पांडरा ओ० पी० प्रभारी- 8709841485