ईडी जांच में खुलासा:जेल में बंद निलंबित IAS पूजा सिंघल अपने रसोइए के फोन से देती थी वसूली के बारे में निर्देश…

राँची।झारखण्ड के राँची जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के मामले में नया खुलासा।ईडी जांच में खुलासा हुआ है कि, जेल में बंद आईएएस पूजा सिंघल अपने रसोइए के फोन से वसूली के बारे में निर्देश देती थी।पूजा सिंघल अपने रसोइए अमित कुमार के मोबाइल नंबर (8797099351) का इस्तेमाल अपने भरोसेमंद व्यक्ति को निर्देश देने के लिए फेसटाइम कॉल (वीडियो कॉल) करने के लिए करती हुई पाई गई, ताकि उसके कॉल ट्रेस न किया जाए सके और उसे डिकोड न किया जा सके।ईडी ने विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष मनरेगा घोटाले में पूजा सिंघल,पति अभिषेक झा और अन्य के खिलाफ अपनी चार्जशीट में यह बात कही है।

फेसटाइम कॉल के माध्यम से नकद वसूली के बारे में निर्देश देती थीं:

सुमन कुमार सिंह ने पूछताछ के दौरान ईडी को बताया है कि पूजा सिंघल उन्हें फेसटाइम कॉल के माध्यम से नकद वसूली के बारे में निर्देश देती थीं, जिसके लिए उन्होंने अमित कुमार का 8797099351 नंबर का इस्तेमाल किया।उन्होंने कहा कि उनके आवास से जब्त की गई अधिकांश नकदी पूजा सिंघल की है और वह निवेश करता था और नकद में उसके लिए कमीशन लेता था। सुमन सिंह ने कहा है कि उन्होंने पूजा सिंघल के भाई सिद्धार्थ सिंघल को 10 लाख नकद दिया था। सुमन कुमार ने अपने बयान में आगे कहा है कि अभिषेक झा के निर्देश पर कई बार उसने कैश काउंटर पर करीब चार से पांच बार 10 लाख रुपये की नकद राशि दी। पल्स अस्पताल पल्स अस्पताल की रसीद बढ़ाने के लिए फर्जी बिल बना रहा है।

error: Content is protected !!