राँची के सदर अस्पताल में सम्मान समारोह, 81 रक्तदान संस्थाओं के प्रतिनिधि हुए सम्मानित…
राँची।राँची के सदर अस्पताल में रक्त अधिकोष द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संजय लाटकर अपर पुलिस महानिदेशक ,झारखण्ड शामिल हुए।उन्होंने रक्तदान महादान के अनेकों फायदे बताए उन्होंने बताया कि सभी संस्था को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करना चाहिए, किसी भी परिस्थिति में ब्लड की आवश्यकता पड़ सकती है आए दिन सड़क दुर्घटना आदि की सूचना मिलती है मालुम हो की खून की कमी के कारण दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नहीं बचाया जा सकता हैं। इसलिए ब्लड बैंक को सशक्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया की हमें रक्तदान क्यों करना चाहिए? आपको यह जानने के लिए खुद रक्तदान करना होगा। रक्तदान करके आप सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराकर एक स्वस्थ, खुशहाल समाज की दिशा में बहुत बड़ा योगदान देते हैं। रक्तदान के कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं। रक्त बैंक का स्टाफ यह सुनिश्चित करता है कि आपका रक्तदान एक अच्छा अनुभव हो, ताकि आप बार-बार रक्तदान करने वाले व्यक्ति बन सकें।
ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपने जीवन में 25-100 से ज़्यादा बार रक्तदान किया है।योग्य दाता की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए, उसकी जीवनशैली स्वस्थ होनी चाहिए, शरीर का वजन 45 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए, हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से अधिक होना चाहिए। किसी को भी कभी भी रक्त की आवश्यकता हो सकती है, चाहे वह हम हों या हमारे करीबी। रक्तदान करने से आपको अन्य तरीकों से भी लाभ होता है क्योंकि इससे इस्केमिक हृदय रोग की संभावना कम हो जाती है।
एडीजी ने विभिन्न संस्था से आए कुल 81 संस्थानों को सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ विमलेश सिंह, डॉक्टर एस प्रसाद डॉक्टर अखिलेश झा, डॉक्टर स्टीफन खेश,डॉक्टर, दो रंजू सिंहा एम.ओ.आईसी.ब्लड बैंक, डीपीएम प्रवीण सिंह, दो ईशानी एम.ओ.आईसी. बुड़मू आदि मौजूद रहे।