Ranchi:हेसाबेडा़ जंगल में दो नाबालिग से दुष्कर्म,पुलिस जांच में जुटी है..

 

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीसिलवे थाना सीमा के समीप स्थित हेसाबेडा जंगल में दो नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।मामले में पुलिस शक के आधार पर कुछ लोगों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है।हालांकि फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना दो दिन पहले की है।पीड़ित एवं आरोपी नाबालिग है। दोनो एक ही गांव में आसपास के रहने वाले हैं।दो दिन पहले नाबालिग के घर में कोई नहीं रहने पर दोनों को जंगल बुलाकर दुष्कर्म किया गया। दूसरे दिन जानकारी मिलने पर गांव में भी पंचायत बैठाकर समझौता कराया गया था।गुरुवार को परिजनों ने थाना में सूचना दी।

27 मई को हुई थी सेना के जवान की पत्नी से गैंगरेप

बता दें 27 मई को भी नामकुम के लालखटंगा पोखर टोली में सेना के जवान की पत्नी को बंधक बनाकर चार युवकों ने गैंगरेप किया था।मामले में अपराधियों को पकड़ने में अबतक पुलिस विफल हैं।

error: Content is protected !!