Ranchi:चोरों ने नामकुम ब्लॉक परिसर में स्थित लैम्पस कार्यालय का वेंटिलेटर तोड़कर 3.11लाख रुपये चोरी कर लिया,पुलिस जांच में जुटी
राँची।जिले के नामकुम प्रखंड परिसर स्थित नामकुम लैम्पस का वेंटीलेटर तोड़कर चोरों ने लॉकर तोड़कर चोरों ने नगद 3,11,302 रुपये की चोरी कर लिया है। मामले में लैम्पस प्रबंधक नीरज कुमार ने नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नीरज कुमार के अनुसार शनिवार 3 दिसंबर की शाम सात बजे कार्यालय में ताला लगाकर चलें गए थे। सोमवार की सुबह पहुंचे तो देखा मैन गेट का ताला लगा था परंतु खाद गोदाम के शटर एवं वेंटीलेटर,जमा वृद्धि कक्ष के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो लॉकर (आयरन शेफ) भी टूटा मिला एवं उसमें रखे 3 लाख 11 हजार 302 रुपए गायब थे।उनके अनुसार चोरों ने खाद गोदाम के पीछे बने वेंटीलेटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया।और बाहर लगें सीसीटीवी कैमरे को तौलिए से ढक दिया एवं अंदर आकर पावर सप्लाई बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।
भगवान भरोसे प्रखंड सह अंचल कार्यालय की सुरक्षा
प्रखंड सह अंचल कार्यालय की सुरक्षा भगवान भरोसे है।दोनों कार्यालयों में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखें हुए हैं।कार्यालय में एक भी सुरक्षा गार्ड नहीं रहता है। नामकुम लैम्पस में चोरी पहली घटना नहीं है। 15 दिन पहले जेएसपीएल कार्यालय में चोरी हुई थी एवं कुछ दिन पहले प्रज्ञा केंद्र का ताला तोड़कर चोरी हुई थी।