राँची के एक्सट्रीम बार मर्डर केस:चुटिया थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक्सट्रीम बार में बीते 26 मई की देर रात को डीजे संदीप प्रमाणिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में चुटिया थाना प्रभारी समय तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।एक तरफ जहां एसएसपी चंदन सिन्हा की अनुशंसा पर राँची रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे ने कार्रवाई करते हुए चुटिया थाना प्रभारी उमाशंकर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।वहीं एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए चुटिया थानेदार के बॉडीगार्ड और घटना के समय अरगोड़ा थाना के पेट्रोलिंग वाहन के एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।जांच में मामले में चुटिया पुलिस की अनुशासनहीनता सामने आई थी। इस कांड के बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी थानों में पदस्थापित बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज किया जाएगा और फिर उन्हें नए सिरे से अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया जाएगा।

error: Content is protected !!