Ranchi:नशे की लत ने बनाया स्नैचर, चुटिया पुलिस ने तीन स्नैचरों को किया गिरफ्तार..18 मोबाइल और एक बुलेट बरामद….

 

 

राँची।नशे की लत ने तीन युवकों को स्नैचर बना दिया। चुटिया थाना की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में मकचुंद टोली चुटिया का रहने वाला अभय सिंह उर्फ बिट्टू, राजा सिंह और अभिषेक पाठक उर्फ रावण शामिल है।रविवार को राँची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इनके पास से छिनतई के कुल 18 मोबाइल फोन और एक लाल रंग बुलेट भी बरामद किया गया है। इन तीनों आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दो दर्जन से अधिक मोबाइल की छिनतई ये हाल में कर चुके है। जिनमें से कुछ मोबाइल को इन लोग ने बेच दिया है। तीनों ने छिनतई के मोबाइल कहां-कहां बेचा है इसका पता लगाया जा रहा है ताकि उनकी भी बरामदगी की जा सके। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

सिटी एसपी ने बताया कि 12 सितंबर को चुटिया थाना क्षेत्र में एक छिनतई की घटना हुई थी।चुटिया थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज से अभय सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस ने राजा सिंह और अभिषेक पाठक को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने छिनतई के 18 मोबाइल बरामद किए।तीनो ने बताया कि नशा और शौक पुरा करने के लिए गलत काम करना शुरू कर दिया।तीनों ने बताया कि नशा का लत इस कदर लगा है कि नशे के बिना नहीं रह सकता है।

छापेमारी दल में चुटिया थाना के प्रभार में प्रभारी सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार,सब इंस्पेक्टर सुभम कुमार,आरक्षी बिष्णु पांडे सहित अन्य शामिल थे।

error: Content is protected !!