Ranchi:चार वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद,ग्रामीणों ने सौतेली माँ की जमकर पिटाई की,सौतेली माँ हिरासत में…

 

राँची।जिले के बुंडू थाना क्षेत्र के रेलाडीह गांव के टुंगरी टोला में चार वर्षीय बच्ची मुन्नू कुमारी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने सौतेली माँ रीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है शनिवार की शाम बच्ची को बेरहमी से मारकर शव झाड़ियों में फेंक दिया। बच्ची का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था।

इधर रविवार को ग्रामीणों ने बच्ची का क्षत-विक्षत शव झाड़ियों में देखा और उसकी सौतेली माँ से पूछताछ की तो उसने अनभिज्ञता जताई। इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।घायल सौतेली माँ को बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी महिला का पति जो पेशे से ड्राइवर है और बाहर रहता था उसे घटना की जानकारी दी।ग्रामीणों ने बुंडू पुलिस इसकी सूचना दी। बुंडू पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

error: Content is protected !!