Ranchi:लैंड स्कैम के आरोपी कांके सीओ ने किया कोर्ट में किया सरेंडर,कोर्ट से मिली राहत…

राँची।लैंड स्कैम के आरोपी कांके अंचल के सीओ जय कुमार राम ने मंगलवार को राँची स्थित पीएमएल के विशेष कोर्ट में सरेंडर किया।इसके बाद जमानत की गुहार लगाते हुए एक लाख रुपये का बेल बॉण्ड कोर्ट में प्रस्तुत किया।कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है।इससे कांके सीओ को फिलहाल राहत मिल गयी है। जय कुमार राम ने कोर्ट में अंडरटेकिंग दिया है कि वे इस केस की सुनवाई के दौरान सभी तारीखों में सशरीर उपस्थित रहेंगे।उल्लेखनीय है कि कांके अंचल क्षेत्र में हुए लैंड स्कैम में सीओ जय कुमार राम जमीन कारोबारी कमलेश कुमार समेत छह लोगों के खिलाफ पिछले दिनों इडी ने कोर्ट में चार्जशीट किया था।कमलेश पर दस्तावेज में छेड़छाड़ कर 150 एकड़ से ज्यादा जमीन की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया था साथ ही बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और नदी की जमीन पर कब्जा कर रिवर व्यू प्रोजेक्ट बनाये जाने का आरोप लगाया है।इडी द्वारा दायर आरोप पत्र में कहा गया है कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में पहले से जारी जांच के दौरान कमलेश द्वारा की जाने वाली गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज मिले थे।कांके अंचल के ग्रामीणों ने भी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी।जांच के दौरान ग्रामीणों की शिकायत सही पायी गयी।वहीं कांके अंचल कार्यालय में सर्वे के दौरान जमीन के दस्तावेज जब्त किये गये। दस्तावेज की जांच में सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री करने के मामले पकड़ में आये।एनआइसी कार्यालय में किये गये सर्वे के दौरान जमीन के 20 मामले में डाटा से छेड़छाड़ करने और डाटा डिलीट करने की पुष्टि हुई थी।

error: Content is protected !!