Ranchi:जेवर दुकानदार से अपराधी गेंदा सिंह के नाम पर मांगी गई रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की मिली धमकी…

 

–पुंदाग ओपी में हु‌ई प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कर रही है मामले की छानबीन, फोन करने वाले का लगाया जा रहा है पता

राँची।राजधानी राँची में जेवर दुकानदार से कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह के नाम पर रंगदारी मांगी गई है। इस संबंध में पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी निवासी और ज्वेलर्स रवि कुमार सोनी ने पुंदाग ओपी में रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रवि कुमार सोनी को 27 सितंबर को उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह गेंदा सिंह के यहां से बोल रहा है, खर्चा पहुंचाओ नहीं तो खोपड़ी खोल देंगे। यह भी कहा कि तुम लोग खर्चा नहीं देता है। गेंदा भईया को अभी पैसे की जरूरत है। कुछ पैसा भेज दो। अभी दस बीस बजार में हम गेंदा भईया से मैनेज करा देंगे। गेंदा भईया चार पांच लाख मांगते है। रवि कुमार सोनी के बार बार कहने पर भी वह रंगदारी मांगता रहा। रवि कुमार सोनी ने पुलिस को बताया है कि 26 सितंबर को भी उनको उक्त नंबर से मिस कॉल आया था। उसने यह भी कहा कि गेंदा सिंह तुम्हे शाम तक का टाइम देते है। इसके बाद तुम्हारा घर से निकलना मुश्किल कर देंगे। रवि सोनी का पुंदाग में मंगलम ज्वेलर्स नाम की ज्वेलरी शॉप है। उनके ज्वेलरी शॉप में 2017 में लूट की घटना हो चुकी है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक युवक को इस मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!