Ranchi:दोस्त ने कहा बैग रखो बारात जा रहे हैं…बैग रखते ही कुछ देर बाद पुलिस पहुँच गई..
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में फ्लैट से पुलिस ने हथियार बरामद किया है।मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार युवक अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हथियार लाया था।इससे पहले पुलिस ने छापामारी कर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामलौंग से अंकित जयसवाल पिता प्रमोद भगत, बुंडू एवं किशन सोनी पिता सिवेश्वर भगत रायडीह तमाड़ निवासी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने एक 7.65 एम एम का अमेरिकन पिस्टल एवं चार जिन्दा कारतूस बरामद की है
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सामलौंग में कुछ लोग अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की रात साढ़े ग्यारह बजे सामलौंग स्थित धनेश्वर नायक के घर में छापामारी कर अंकित एवं किशन को हिरासत में लिया।जांच के क्रम में पुलिस ने बैग से अमेरिकन पिस्टल और कारतूस बरामद किया। पूछताछ में अंकित ने बताया कि उसे हथियार किशन ने दिया है। वहीं किशन ने बताया कि उसे हथियार बुंडू निवासी गुडलू ने दिया था। गिरफ्तार दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने बुंडू में छापामारी की परंतु सफलता नहीं मिली।
गिरफ्तार अंकित सामलौंग बेलाबगान में धनेश्वर नायक के घर में किराए पर रहकर मोबाइल दुकान में काम करता है। वहीं किशन बुंडू में ज्वेलर्स दुकान चलाता है।अंकित ने बताया कि उसे मंगलवार की रात एक बैग रखने किशन ने दिया था।रात में कार से आया और कहा कि बेग रख दो बारात जा रहे हैं।वापस लौटते समय बैग ले लेंगे।बैग देने के बाद किशन चला गया।करीब ढेड़ घण्टे बाद पुलिस आया और बैग के सम्बंध में पूछने लगा।उसने बैग के बारे में बता दिया।पुलिस ने बैग खोला तो उसमें हथियार था। वहीं किशन ने बताया कि बैग उसे गुडलु ने दिया था।पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।