Ranchi:चलती बाइक में लगी आग,बाइक जलकर राख,बाल बाल बचा बाइक सवार…

राँची।जिले के बेड़ो प्रखंड के रोगाडीह पतराटोली मोड़ के पास चलती बाइक में आग लग गई। आग लगने से बाइक जलकर राख हो गई। घटना मंगलवार को दिन के 10 बजे की है। पीड़ित नेहालू कपरिया गांव निवासी बुधू महली ने बताया कि वह पल्सर बाइक से अपने बेटे की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने पुरनापानी लापुंग सड़क पर जा रहा था। रोगाडीह पतराटोली मोड़ के पास देखा कि उसकी बाइक में आग लग गई है। इसके बाद वह किसी तरह बाइक रोककर उतरा और अपनी जान बचाई। इस दौरान वह अपने बोतल से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया,परंतु तबतक बाइक जलकर राख हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया बीरेन्द्र भगत और उपमुखिया जितिया उरांव कई ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि बाइक के जलने का कारण वायर में शॉटसर्किट बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!