Ranchi:एक साल बाद तुपुदाना पोस्ट ऑफ़िस के पोस्टमास्टर के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज…
राँची।राँची के तुपुदाना पोस्ट ऑफ़िस के पोस्टमास्टर राज कुमार के विरुद्ध तुपुदाना ओपी में हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है। प्राथमिकी तुपुदाना भवानीपुर निवासी सुमित कुमार ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उनके भाई सूरज कुमार को पोस्टमास्टर राज कुमार ने जहर दे दिया था। जिसे खाने के बाद सूरज की तबियत बिगड़ती चली गई। उसे इलाज के लिए पहले सेवा सदन में भर्ती कराया गया। जिसकी स्थिति गंभीर होता देख डाक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया था। रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक सूरज कुमार के भाई का आरोप है कि उसकी मौत के बाद तुपुदाना ओपी में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि घटना के बाद इस मामले में परिजनों ने डीजीपी से भी मिलकर मामले की गहराई से छानबीन का आग्रह किया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मृतक के भाई का आरोप, पोस्टमास्टर ने खाने के लिए जो पुड़िया दिया वह जांच में जहर निकला
मृतक सूरज कुमार तुपुदाना पोस्टऑफिस में वर्ष 2007 से कार्यरत था। वहां के पोस्टमास्टर राज कुमार थे। आरोप है कि वे अक्सर सूरज के साथ किसी न किसी बात को लेकर गाली गलौज करते रहते थे। उनका भाई सूरज उनकी प्रताड़ना से तंग था। इसकी जानकारी सूरज अक्सर अपनी पत्नी को देता था कि पोस्टमास्टर उसे प्रताड़ित करते है। उसे नौकरी से निकालने के लिए प्रयासरत है ताकि वे अपने किसी परिचित को उसकी जगह वहां सेट कर सके। 29 सितंबर 2023 को पोस्टमास्टर राजकुमार ने सूरज को ऑफ़िस में बुलाया। फिर उसे एक पुड़िया निकालकर खाने के लिए दिया। सूरज उसे खाने के लिए इनकार करता रहा। लेकिन पोस्टमास्टर के दबाव के बाद सूरज ने उसे खा लिया। पुड़िया खाते ही सूरज की तबियत खराब होने लगी। पोस्टमास्टर को उसने बताया और घर आ गया। घर आकर पूरी जानकारी दी। सूरज उस पुड़िया को भी लेकर घर आ गया था। आरोप है की सूरज की मौत के बाद उसके भाई ने जब उस पुड़िया की जांच कराई तो बताया गया कि उसमें जहर था। जब इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो सूरज के भाई ने कोर्ट को आवेदन किया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।