Ranchi:गाड़ी सड़क किनारे करने बोला तो मारपीट कर किया घायल,जान से मारने की धमकी दी, प्राथमिकी दर्ज

 

राँची।नामकुम के अमेठिया नगर गैस गोदाम निवासी हनी राई ने मारपीट कर घायल करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शाहदेव नगर गैस गोदाम निवासी पवन रंजन खत्री एवं उसके चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।हनी के सिर एवं शरीर पर कई जगहों पर गहरे चोट के निशान हैं।हनी के अनुसार 25 सितंबर की शाम डोरंडा से घर लौटने के क्रम में गैस गोदाम रोड में अपनी गाड़ी रोककर कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान इनोवा गाड़ी से पवन मेरी गाड़ी के पीछे पहुंचा एवं हॉर्न दिया।मैंने गाड़ी किनारे किया तो वो वहां से चले गए एवं मंदिर के पास जाकर इनोवा खड़ी कर दी। मैं अपनी कार से वहां पहुंचा और गाड़ी सड़क के किनारे लगाने को कहा इसपर पवन एवं उसका चालक गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।स्थानीय लोगों की मदद से बचकर घर जाने लगा इसी दौरान पवन दोबारा मुझे पकड़ कर रॉड एवं अन्य चीजों से मारपीट करने लगा।मारपीट के दौरान जान से मारने की धमकी दे रहा था। किसी तरह भागने लगा तो वो लोग पीछा करने लगे मैंने फोन कर साला को बुलाया जिसके बाद वो कार में बैठाकर ले गया एवं अस्पताल जाकर इलाज करवाया।मामले में पुलिस से पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

error: Content is protected !!