Ranchi:सड़क दुघर्टना में वार्ड सदस्य की मौत, विरोध में डेढ़ घंटे सड़क जाम….

 

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत कवाली रिंगरोड में हुई सड़क दुघर्टना में बरगावां नामकुम निवासी बिमल कुमार महतो उम्र 44, पिता स्वर्गीय विद्यानंद महतो की मौत हो गई।बिमल महतो नामकुम प्रखंड अंतर्गत बरगावां पंचायत का वार्ड सदस्य था। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में बरगावां के आसपास के दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे एवं विरोध में सड़क जाम कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे की जाम के बाद पुलिस के समझाने पर सभी माने।नामकुम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं आवागमन सामान्य करवाया।

मिली जानकारी के अनुसार बिमल ट्रेक्टर चलवाता था जिसके बकाया पैसा का तगादा करने घर से निकला था। कवाली गांव होते हुए जैसे ही रिंगरोड पर पहुंचा तो एक ओर से सड़क बंद होने की वजह से दूसरे ओर जाने लगा। इसी दौरान उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई उसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे बिमल सड़क के दूसरे ओर फैंका गया एवं मौके पर उसकी मौत हो गई।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर लिया है बिमल की पत्नी आशा मेहता अधिवक्ता है।

error: Content is protected !!