Ranchi:गाय चोरी कर ले जा रहे आधा दर्जन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा,पुलिस को सौंपा…पुलिस जांच में जुटी है..

 

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के खोजा टोली से गाय चोरी कर ले जा रहे आधा दर्जन चोरों को स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया है।मामले में गाय के मालिक उमेश गोप ने नामकुम थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।उमेश के अनुसार शनिवार की अहले सुबह चार बजे सोकर उठा तो पड़ोसी ने बताया कि उसकी गाय को दो युवक नदी की ओर ले जा रहे हैं। ग्रामीणों के साथ उमेश उनके पीछे गया तो दोनों गाय छोड़कर भागने लगे।सभी ने घेरकर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में नदी के दूसरे ओर चार अन्य साथी होने की बात कही जिसके बाद ग्रामीणों ने योजनाबद्ध तरीके से नदी के दूसरे ओर से तीन एवं पोखर टोली से एक युवक को पकड़ा।

आक्रोशित ग्रामीणों ने पांचों की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार चोरों में मोहम्मद छोटू उर्फ छोटका कुरैशी, मोहम्मद अब्बास अंसारी, मोहम्मद शहादत कुरैशी (तीनो डोरंडा ),सुनील,साहिल और क्षितिज शामिल हैं।पकड़े गए चोर पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।

उमेश ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने उन्हें प्रलोभन देने का भी प्रयास किया। बताया कि पकड़े गए चोरों ने कहा तीन महीना पहले जेल से छूटे है दोबारा जेल जाने से क्या होगा फिर छूट जाएंगे।उन्होंने कहा की तीन लाख रुपए लेकर मामला रफा-दफा कर दें।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन सालों में गांव से 50 से अधिक मवेशियों की चोरी हो चुकी है।पुलिस को सूचना देने के बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं रुकी है। लगातार हो रही चोरी से ग्रामीण आक्रोशित हैं।इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!