Ranchi:दुकान के पास खड़े ट्रक से बैटरी खोलकर ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात….

 

राँची। राजधानी राँची में एक खड़े ट्रक से सामानों की चोरी हुई है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।सीसीटीवी का यह फुटेज सोशल मीडिया में वायरल भी है। इसमें दिख रहा है कि 2 लोग आते हैं और एक खड़े ट्रक में रखे सामान लेकर चले जाते हैं।ये लोग ट्रक में लगी बैटरी भी निकालकर चले गए। चोरी करने के लिए आए दो शख्स में से एक ने हेलमेट पहन रखी है। दूसरे ने मास्क पहन रखा है, ताकि कोई इन्हें पहचान न सके। नीले रंग की स्कूटी में आए इन दोनों चोरों ने बूटी मोड़ और ओरमांझी के बीच में स्थित गेतलातू में रात के करीब 1 बजे चोरी की इस घटना को अंजाम दिया।एक टायर दुकान के पास ट्रक खड़ा था।दो अज्ञात लोग स्कूटी से आए और ट्रक में रखे सामान के साथ-साथ उसमें लगी बैटरी भी निकालकर ले गए।

error: Content is protected !!