Ranchi:प्रेम प्रसंग में चल रहा था टेंशन,प्रेमिका ने कर ली आत्महत्या, हिरासत में प्रेमी….

 

 

राँची।राँची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली।प्रेमी से झगड़ा के दौरान उसने यह जानलेवा कदम उठाया।पुलिस ने लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पास रहने वाली सना परवीन ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि सना का अपने प्रेमी जावेद से शादी की बात को लेकर विवाद चल रहा था।रविवार की अहले सुबह दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बात ही कर रहे थे। बातचीत के दौरान ही दोनों में विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि बात करते करते ही सना ने अपार्टमेंट के चौथे तल्ले से कूदकर खुदकुशी कर ली।सना के जानलेवा कदम उठाने के बाद मौके पर सबसे पहले उसका प्रेमी जावेद ही पहुंचा। वो गंभीर रूप से घायल सना को लेकर पास के अस्पताल पहुंचा,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सना की मौत की सूचना पर उसके परिजन भी भागे भागे अस्पताल पहुचे।सना की मौत से घर मे मातम का माहौल है।वहीं दूसरी तरफ हिंदपीढ़ी पुलिस ने उसके प्रेमी जावेद को हिरासत में ले लिया है। जावेद से पूरे मामले में पूछताछ की है। हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी बाबूराम भगत ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!