Ranchi:ठग ने पहले कैमिकल से चांदी का जेवरात चमका कर विश्वास जीता फिर साेने का हार व कान का कुंडल लेकर थमा दिया प्लास्टिक का पुड़िया…
राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र के अनन्या सिटी स्थित एक घर में शनिवार काे सास-बहु काे अकेला देख ठग पहले दरवाजे पर बुलाया और फिर जेवरात चमकाने का झांसा देकर गले से हार व कान का कुंडल लेकर फरार फरार हाे गया। पीड़ित सास का नाम विमला देवी है और वह अपनी बहु के साथ घर में अकेली थी। पीड़िता ने बताया कि सास-बहु अपने घर में पहले तल्ले पर बालकनी में खड़ी थी। इसी दाैरान एक ठग उनके दरवाजे पर पहुंचा और पतंजलि के साबुन-सर्फ के बारे में जानकारी देने की इच्छा जताई। हालांकि उन्हाेने नीचे आने से इंकार कर दिया। इसके बावजूद दरवाजे पर खड़ा ठग आग्रह करते हुए एक बार नीचे आकर जानकारी प्राप्त कर लेने की बात कही। सास-बहु भी झांसे में आ गई और नीचे उतरकर मेन गेट खाेल दी। पहले से खड़ा ठग दरवाजे पर ही बैठ गया और साबुन-सर्फ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि काेई भी पुराना धातु है ताे दें, उसे साफ कर देगा। पीड़ित बहु भी झांसे में आ गई और पहले एक पूजा करने वाला धातु दी जिसे चमकाने के बाद ठग ने वापस भी कर दिया। फिर चांदी का पायल काे भी चमकाने के बाद वापस कर दिया। इसके बाद सास विमला देवी के गले से हार व बहु के कान से कुंडल लिया और चकमा देकर अपने जेब में रख लिया। ठग के कारनामे काे सास-बहु नहीं समझ पाई जिसकी वजह से दाेनाें शांत रह गई। ठग अपने बैग से कैमिकल लाने की बात कह थाेड़ी दूरी पर बाइक लेकर खड़ा अपने दूसरे साथी के पास गया और उसे भी बुलाकर मुख्य दरवाजे तक वापस लेकर आया। दाेनाें ठग ने मिलकर झांसा देते हुए पीड़ित बहु के हाथ में एक प्लास्टिक का पुड़िया थमा दिया जिसमें साफ हाेने के लिए कैमिकल के साथ जेवरात रखे जाने की बात कही। प्लास्टिक का पुड़िया 30 मिनट बाद खाेलकर कैमिकल से जेवरात निकालने की बात कहते हुए दाेनाें ठग वहां से चले गए। 10 मिनट बाद ही पीड़ित बहु ने जब प्लास्टिक खाेला ताे देखा कि जेवरात गायब है। इसके बाद पीड़ित सास-बहु ने फाेन कर घटना की जानकारी अपने बेटा प्रभाकर श्रीवास्तव समेत परिवार के अन्य लाेगाें काे दी। पीड़ित विमला देवी का बेटा प्रभाकर श्रीवास्तव देर शाम रातू थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन अपराधियाें के बारे में काेई जानकारी नहीं मिल पाई है।
गले से ठग खूद खाेला हार, जबरन उतरवाना चाह रहा था मंगलसूत्र
पीड़ित सास विमला देवी ने बताया है कि उनके गले के मंगलसूत्र पर भी ठग की नजर थी। ठग बार-बार उसे भी साफ करने की बात कहते हुए खाेलकर देने की बात कह रहा था। हालांकि मंगलसूत्र नहीं खूल रहा था। इसके बाद ठग उसे जबरन उतरवाना चाहा लेकिन विमला देवी ने उसे खाेलने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद बहु भी हस्तक्षेप की जिसके बाद ठग माने। इससे पहले हार भी उनके गले से नहीं खूल रहा था जिसे ठग ने खूद ही गले से उतारकर अपने हाथ में लिया था। सास-बहु काे जरा भी अंदेशा नहीं था कि ठग पूरा जेवरात ही गायब कर देगा।
सीसीटीवी में कैद हुआ दाेनाें ठग, बाइक से भागते हुए दिखा
जेवरात ठगने पहुंचा दाेनाें अपराधी खूद काे पंतजली का कर्मचारी बता रहा था। पतंजली प्राेडक्ट के बारे में जानकारी देते हुए हर धातु काे आसानी से चमकाने का दावा कर रहा था। महिलाएं भी दाेनाें ठग के झांसे में आ गई। दाेनाें ठग घर में रखे सभी जेवरात मांग रहे थे और एक घंटे में चमकाने का दावा कर रहे थे। लगभग 30 मिनट तक दाेनाें ठग घर के दरवाजे पर माैजूद रहा। घर के दरवाजे तक आने-जाने के दाैरान दाेनाें ठग का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गया है। वहीं जेवरात ठगने के बाद बाइक से भागते हुए भी दाेनाें ठग दिखा है जिसमें एक बाइक चला रहा है जबकि पीछे बैठा ठग अपने हाथ में एक बैग ले रखा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दाेनाें ठग के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।