Ranchi:बिशप स्कूल नामकुम के छात्र का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला,घर से स्कूल जाने निकला था,दोपहर में शव मिलने की सूचना मिली…

 

राँची।राजधानी राँची के टाटीसिलवे थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के आरा साके टोली स्थित रेलवे पुल के नीचे से छात्र का शव बरामद किया है।मृतक की पहचान कृष कुमार सांडिल्य पिता प्रफुल्ल कुमार के रूप में हुई है।कृष बिशप वेस्टकोट ब्यॉय स्कूल नामकुम में साइंस प्लस टू का छात्र था।कृष के पिता रामगढ़ गोला स्थित केनरा बैंक में मैनेजर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था परंतु स्कूल नहीं गया।दोपहर डेढ़ बजे स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। लगभग दो बजे परिजन मौके पर पहुंचे।परिजनों के अनुसार कृष रोज बस या ऑटो से स्कूल आना-जाना करता था।वो साके टोली रेलवे लाइन की तरफ क्यों गया समझ से परे है।

इधर घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।वहीं पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला किसी ट्रेन से दुर्घटना का लग रहा है।पुलिस जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!