Ranchi:दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 14 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार,बैंक में पैसा जमा करने पहुँचे थे, जांच में जुटी है पुलिस…
राँची।राजधानी राँची में अपराधियों ने पुलिस को फिर खुली चुनौती दी है।राँची के रातू थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति से 14 लाख रुपये लूट लिये।यह घटना रातू के काठीटांड़ स्थित एसबीआई बैंक के पास हुई।दो बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। दोनों अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे।रातू थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों की पहचान कर रही है।।इसमें हेलमेट पहने दो लोग बाइक चलाते दिख रहे हैं। जिस व्यक्ति से रुपये लूटे गये हैं,वह रिलायंस पेट्रोल पंप का कर्मचारी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है पेट्रोल पम्प कर्मी जैसे ही गाड़ी से उतरकर बैंक जाने लगा उसी समय अपराधी बैग छीनकर फरार हो गया है।पुलिस ने पेट्रोल पंप का सीसीटीवी खंगाला है।आशंका है पम्प से ही अपराधी रेकी कर घटना को अंजाम दिया है। घटना दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुई।घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है।जगह-जगह नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।