Ranchi:मेला में गए गांव के भगत की संदेहास्पद मौत…! ग्रामीणों ने कहा ठंड से हुई मौत.. किया अंतिम संस्कार……!

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआंगहातू पंचायत के सिंगर सराय गांव में गांव के भगत विश्राम मुंडा की संदेहास्पद मौत हो गई है।विश्राम मुंडा भगत था,वह झाड़-फूंक करता था।वहीं ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिए बगैर ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार सिंगर सराय गांव के मैदान में रविवार की रात पतडा़बुरु जतरा मेला आयोजित किया गया था। सभी नाच गाना कर रहें थे। मेला स्थल के कुछ दूर विश्राम मींदा का शव पड़ा था। रात 12 बजे गिरा देखकर ग्रामीणों को लगा नशा एवं ठंड से उसकी मृत्यु हुई है।मृत्यु की जानकारी मिलने पर मेला बंद कर दिया गया।ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,घटना के बाद ग्रामीणों ने आपस में बैठक की और पुलिस को बताएं बिना ही सोमवार की सुबह मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल के आसपास प्रतिबंधित पोस्ते की कई एकड़ फसल लगी हैं।ग्रामीणों को लगा कि अगर गांव में पुलिस आती है तो पोस्ते की फसल को देखकर नष्ट कर देगी और लगाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करेगी।इसे लेकर सभी ने मिलकर गांव स्तर से ही मामले को रफा-दफा कर दिया।

कुछ ग्रामीणों का मानना है कि विश्राम की ठंड से मृत्यु हुई है। विश्राम मुण्डा भगत (झाड़-फूंक) का काम करता था।झाड़-फूंक की वजह से कई लोगों में आपस में विवाद भी होता था।आशंका जताई जा रही है कि झाड़-फूंक को लेकर ही उसके साथ मारपीट हुआ होगा जिससे उसकी मौत हुई है।हालांकि इस सम्बंध में कोई ग्रामीण बोलने के लिए तैयार नहीं 

इस सम्बंध में नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है।अबतक किसी के द्वारा कोई सूचना या आवेदन नहीं दिया गया है।ना ही कोई ग्रामीण ऐसे घटना की जानकारी थाना को दी है।

error: Content is protected !!